मैनपुरी, नवम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी से कुछ दिन पहले ही युवती को अगवा कर लिया गया। युवती अपने साथ पांच लाख रुपये की नकदी और पांच लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण भी अपने साथ ले गई। पिता की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपनी पत्नी के साथ पुत्री की शादी के कार्ड बांटने 21 नवंबर को घर से बाहर गया था। जब वह घर आया तो उसकी पुत्री गायब थी। घर में रखे पांच लाख रुपये और सोने चांदी के आभूषण भी नहीं मिले। जानकारी की गई तो पता चला कि उसकी पुत्री को एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुर बोझी निवासी शिवाकांत मिश्रा पुत्र देवेंद्र मिश्रा बहला फुसला कर अगवा कर ले गया है। पीड़ित ने जानकारी दी कि शिवाकांत की बहन उसके ही गांव में र...