कोडरमा, नवम्बर 10 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। धनबाद-गया रेलखंड के तिलोकरी रेलवे अंडरपास के समीप रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव दोनों रेलवे ट्रैक के बीच पड़ा मिला। मृतक की पहचान तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी निवासी बुधन खान (30 वर्ष), पिता आफताब खान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बुधन खान चार दिन पहले पिपचो स्थित अपनी बहन के घर आया था। रविवार को वह अपने घर लौटने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने जब उसके मोबाइल पर कॉल किया, तो फोन किसी ग्रामीण ने रिसीव कर बताया कि मोबाइल जिस युवक का है, उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई राजन खान ने रिश्तेदार कलीम खान (पिपचो निवासी) को सूचना दी। रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। परिजनों के अनुसार...