देहरादून, अप्रैल 28 -- शादी से पहले बारातियों ने ऐसा काम कर डाला कि वन विभाग को भी सख्त ऐक्शन लेना पड़ा। उत्तराखंड के चंपावत जिले में जंगल में आग लगाने के मामले पर विभाग की ओर से बारातियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। चम्पावत और अल्मोड़ा जिला स्थित द्वाराहाट में जंगल में शनिवार को आग लगने पर अज्ञात बारातियों और अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। चम्पावत में वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 अप्रैल को कांडा गांव से बारात पैदल सल्ली-कुकड़ौनी गांव गई थी। वर-वधू पौधरोपण अभियान को लेकर वन आरक्षी बलवंत भंडारी दुल्हन के घर विवाह स्थल जा रहे थे। मार्ग में उन्होंने देखा कि वन क्षेत्र में आग लगी ...