हजारीबाग, मई 11 -- चौपारण चौपारण थाना क्षेत्र में शादी से पूर्व युवती प्रेमी संग फरार हो गयी। पुलिस दवाब में जब लौटी तो प्रेमी भी भाग खड़ा हुआ। मुसीबत ने इतने में ही पीछा नहीं छोड़ा इधर होने वाले दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया। वहीं लड़की के पिता भी बेटी को अपनाना नहीं चाह रहे हैं। इससे दो परिवारों की खुशियों पर पानी फिर गया है। जगदीशपुर गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में आई एक युवती तयशुदा होने वाले दूल्हे को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। इधर पुलिस व पारिवारिक दबाव के कारण प्रेमी युवती को अपने घर छोड़कर फरार हो गया। अब युवती थाने में बैठी अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद पर अड़ी है, जबकि उसके पिता ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया है और जिस युवक से उसकी शादी तय थी, उसने भी अब शादी से मना कर दिया है। जानकारी के अनुसार युवती अपने खानदान की इकल...