बदायूं, जून 9 -- बारात आने से पहले युवती प्रेमी के साथ चली गई। उसकी शाम को बारात आनी थी। युवती के घर से भागने के बाद उसके घरवालों ने छोटी बेटी को दुल्हन बनाकर बड़ी बेटी के दूल्हे से शादी कर दी। इस बीच पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा। इससे पहले उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। मामला दातागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां 18 वर्षीय युवती की सात जून को बारात आनी थी। बारात की सभी तैयारी पूरी हो चुकीं थीं और रिश्तेदार भी घर पहुंच चुके थे। परिवार तैयारियां बारात के स्वागत की तैयारियों में मश्गूल था। इसी बीच सुबह युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई। इसी बात की भनक जब परिवार के लोगों को लगी तो बदनामी की वजह से किसी को कुछ न बताते हुये युवती की तलााश शुरू की। पता लगा कि...