संवाददाता, अक्टूबर 15 -- यूपी के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी युवक ने 12 अक्तूबर को जहर खाकर जान दे दी। परिवार वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अब युवक का 18 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए मंगेतर को जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा था कि जिस लड़की के साथ युवक की शादी तय हुई थी उसने पहले ही एक युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर रखी थी। शादी तय होने पर वह उसी युवक के साथ भाग गई। वीडियो सामने आने के बाद युवक की मां ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आदर्श कालोनी फकीरपुरा निवासी पुष्पा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपने बेटे अनिकेत (उम्र 23 वर्ष) का रिश्ता कालोनी में ही रहने वाली युवती से ...