महाराजगंज, अप्रैल 20 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम पथरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी से पहले होने वाला पति अपने होने वाली पत्नी से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने चोर समझकर पति की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। युवक की मई में शादी होनी है। दामाद के रूप में पहचान होने के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। पथरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का विवाह बस्ती जनपद के एक गांव में तय है। मई माह में विवाह तय है। शादी तय होने के बाद वह दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात करने लगे। बात करने से दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं तो शुक्रवार देर रात युवक, युवती के गांव पहुंच गया। गांव के बीच झाड़ में दोनों बात कर रहे थे तभी कुछ हलचल देख गांव के लोग चोर समझकर शोर मचाने लगे। इस दौरान युवती वहां से फरार हो गई और ग्रामीणों ने चोर समझ युवक को पकड़ कर धुनाई कर दी।...