सुल्तानपुर, जून 9 -- भदैंया,संवाददाता। तीन दिन पूर्व पड़ोसी गांव के शादी से पहले जेवर लेकर नाबालिग प्रेमी के साथ फरार हुईं युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी युवती की शादी 12 जून को तय थी। शादी का निमंत्रण कार्ड बांटा जा चुका है। दूल्हे को उपहार के तौर पर देने के लिए गहने, मोटर साइकिल एवं अन्य घरेलू उपकरणों की खरीदारी की जा चुकी है। तीन-चार जून को युवती अचानक नकदी, जेवरात एवं अपने कपड़े लेकर फरार हो गई थी। परिवारीजनों ने नाते-रिश्तेदारों एवं सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन पर पता नहीं चला। कोतवाली देहात एसओ अखंड देव मिश्रा ने बताया कि युवती को किशोर के साथ रविवार की सुबह बरामद कर लिया गया। मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। बयान के आधार ...