नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- बालिका वधु एक्ट्रेस अविका गौर और रोडीज में नजर आए मिलिंद चांदवानी की शादी के फंक्शन कलर्स के शो पति पत्नी और पंगा में हो रहे हैं। अब शो के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में अविका गौर रोती हुई नजर आ रही हैं। मिलिंद चांदवानी उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, अविका का मंगलसूत्र खो जाता है और अविका को इस बात पर रोना आ जाता है। सोशल मीडिया यूजर्स अविका के इस वीडियो पर भड़के हुए हैं।क्यों रोती नजर आईं अविका गौर अविका गौर और मिलिंद की शादी वाला एपिसोड अभी टेलीकास्ट होना बाकी है। इसी एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। अविका शादी के जोड़े में बैठी नजर आ रही हैं। उनके साथ में मिलिंद बैठे हैं। वीडियो से समझ आ रहा है कि मिलिंद के हाथ में मंगलसूत्र का डब्बा है और उसमें मंगलसूत्र नहीं है। मंगलसूत्र ...