चिरैया(पू.चं.), सितम्बर 21 -- बिहार की मोतिहारी पुलिस ने सकरी सरेह में 16 सितम्बर की शाम को अमोद कुमार की हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी। यह खुलासा पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर किया है। मामले में मृतक की पत्नी सोनी उर्फ सुरभिता कुमारी, सीतामढ़ी जिलांतर्गत बैरगनिया थाना क्षेत्र के मसहा नरोत्तम गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र व उसके प्रेमी विकास यादव (22) तथा मेजरगंज थानांतर्गत कुंवारी मदन गांव निवासी सुनील पटेल के पुत्र और शूटर रंजन कुमार उर्फ गोलू पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक कार...