मुरादाबाद, अगस्त 8 -- मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से मझोला क्षेत्र निवासी युवती की जान पहचान उत्तराखंड के काशीपुर निवासी युवक से हो गई। बाद में मोबाइल नंबर पर शुरू हुई बातचीत प्यार में बदल गई। युवक ने युवती को ऋषिकेश ले जाकर होटल में दुष्कर्म किया और लाखों रुपये ऐंठ लिए। दबाव पड़ने पर शादी की और दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवती का गर्भपात भी करा दिया। युवती के पिता की तहरीर पर एसएसपी के आदेश से मझोला पुलिस ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के लाइनपार क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी की जान-पहचान सोशल मीडिया से काशीपुर क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। एक दिन आरोपी पीड़िता को मिलने के लिए बुद्धिविहार स्थित रेस्टोरेंट पर बुलाया। वहां...