मेरठ, नवम्बर 22 -- हस्तिनापुर। खादर क्षेत्र के गांव झड़ाका निवासी एक युवक की शादी से दो दिन पूर्व ही मौत हो गई। इससे पूरा परिवार सहित गांव गम में डूब गया। युवक का शुक्रवार देर शाम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। गुरनीत उर्फ सोनू के चाचा कुलजिंदर सिंह ने बताया कि युवक गुरनीत चीमा उर्फ सोनू को एक सप्ताह पूर्व पेट में अचानक दर्द हुआ था। इसके बाद उल्टी हुई थी। परिजन उसे मेरठ के निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां तीन दिन उपचार चलने के बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई और परिजन उसे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में ले गए जहां पर भी उसकी हालत चिंताजनक बनी रही। शुक्रवार सुबह वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। बताया गया कि गुरनीत ऊर्फ सोनू की शनिवार को लगन सगाई तथा रविवार को विवाह समारोह था, जिसकी तैय...