फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। जिस घर में शनिवार को शहनाई बजनी थी,उसमें मायूसी छा गई। हुआ यूं कि दुल्हन ने प्रेमी के साथ मिलकर दूल्हे के हाथ-पैर तुड़वा दिए। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव सोतई निवासी प्रेम चंद ने बताया कि उसके बेटे गौरव का रिश्ता त्रिखा कॉलोनी निवासी लायक सिंह की बेटी नेहा के साथ हुआ था। रिश्ता होने के करीब 20 दिन बाद सौरव नागर निवासी तिगांव नामक युवक 28 मार्च को उनके बेटे गौरव से मिला। उसके साथ सोनू भी था। इस दौरान दोनों ने गौरव को नहीं करने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को थाने में बुलाया। इस दौरान तिगांव के मौजिज व्यक्ति थाने में आ गए। जहां दोनों ने गलती की माफी मांगी। इसके बाद 15 अप्रैल को गौरव की लग्न सगाई हुई और 19 अप्रैल को शादी होन...