लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- निघासन। अपनी शादी से दस दिन पहले रविवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती गांव के पास नाले में कूद गई। इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही है। देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका था। नाले में कूदने का अंदाजा इस पर बने पुल की रेलिंग में युवती का दुपट्टा बंधा मिलने से हुआ। गांववाले और पुलिसकर्मी युवती की तलाश में लगे थे। कोतवाली क्षेत्र के झौवापुरवा गांव के कामता की बीस साल की लड़की मैना की शादी तीस अप्रैल को शादी होनी है। रविवार सुबह घरवालों को बिना बताए वह घर से कहीं चली गई। उसके भाई जसवंत ने बताया कि शनिवार रात खाना खाकर बाकी लोगों के साथ वह भी लेट गई थी। रविवार सुबह जब वह उठा तो मैना बिस्तर पर नहीं थी। उसने सोचा कि बाहर गई होगी। थोड़ी देर बाद भी उसके न आने पर उसने घर के और लोगों को जगाया और आसपास उसकी तलाश शुरू कर...