उन्नाव, नवम्बर 10 -- अचलगंज। शादी के 10 दिन पहले एक युवती को गांव का ही युवक दो लाख रुपए व गहनों के साथ अगवा कर ले गया। जानकारी करने गई युवती की भाभी के साथ युवक ने गालीगलौज कर भगा दिया। पुलिस ने अपहरण व जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक गांव की की 24 वर्षीय युवती की 18 नवम्बर को शादी है, जिसके लिए पिता ने जेवरात व दो लाख रुपये घर में रखे थे। युवती की भाभी ने बताया कि आठ नवंबर को ननद घर से अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद जब नहीं मिली तो गांव के ही युवक गुड्डू के घर जाकर जानकारी की तो आरोपी के परिजनों ने गाली गलौज व जान माल की धमकी देकर भगा दिया। युवती की भाभी की तहरीर पर पुलिस ने खन्नापुर गांव निवासी गुड्डू, कैलाश अशोक व बब्बू पर अपहरण व जानमाल की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...