नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- शादी की तैयारियों के बीच अकसर होने वाली दुल्हन को एक समस्या बेहद परेशान करती है। जी हां, यह समस्या है शादी से कुछ दिन पहले चेहरे पर निकलने वाले अनचाहे पिंपल्स। दरअसल, शादी की तैयारियां लाइफ में जितनी खुशी और उत्साह साथ लेकर आती हैं, उतना ही तनाव भी पीछे-पीछे साथ चला आता है। तनाव, नींद की कमी और नए-नए प्रोडक्ट चेहरे पर ट्राई करने की वजह से शादी से कुछ हफ्ते पहले एक्ने की समस्या बढ़ जाती है। तनाव बढ़ने पर कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है, जिससे त्वचा की तेल ग्रंथियां (sebaceous glands) ज्यादा तेल (सीबम) बनाने लगती हैं, जिससे रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और मुंहासे (acne) या फुंसियां निकलने लगती हैं। इससे अलग शादी की फोटोज में परफेक्ट दिखने की चाहत, इस परेशानी को और बढ़ा देती है। ऐसे में अगर आप भी इस दौर से गुजर रही हैं और चेहर...