बरेली, नवम्बर 19 -- नवाबगंज। शादी से चार दिन पहले युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं मिला। युवती के पिता ने उसके प्रेमी के खिलाफ थाना नवाबगंज में तहरीर दी है। पुलिस उसके प्रेमी से पूछताछ कर रही है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। छह माह पूर्व वह प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। युवती के परिजनों ने शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी के परिजनों पर दबाव बनाया। जिसके बाद प्रेमी ने उसे घर भेज दिया। अब युवती के परिजनों ने धौंरा गांव के पास एक गांव में रहने वाले एक युवक से उसका रिश्ता तय कर दिया है। 23 नवंबर को उसकी बारात आनी है। जिसे लेकर घर में रस्मों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच बुधवार को युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों न...