अमरोहा, जून 24 -- शादी से चार दिन पूर्व युवती प्रेमी संग फरार हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी तय हो गई थी। चार दिन बाद बारात आनी थी। रिश्तेदारों में कार्ड भी बंट चुके थे। वहीं बताया जाता है कि युवती का घर के पास ही रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। ऐसे में सोमवार रात युवती प्रेमी युवक संग घर से फरार हो गई। मंगलवार सुबह में जाग होने पर परिजनों को जानकारी हुई तो होश उड़ गए। परिजनों ने युवती की सभी संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। फिलहाल मामले में कानूनी कार्रवाई से दूर परिजन युवती की तलाश में जुटे हैं। इस बावत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी से इनकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...