बगहा, सितम्बर 13 -- बेतिया। शादी के चार दिन पहले एक युवती का अपहरण गांव के रहने वाले शादी शुदा युवक ने कर लिया है। शादी के लिए बनवाए गए आभूषण और खर्च के लिए रखे गए 25 हजार रुपये नकदी भी घर से गायब है। मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। अपह्रत युवती की मां ने अपने ही गांव के एक युवक व उसके कुछ सहयोगियों के विरूद्ध मझौलिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। युवती की मां ने एफआईआर में बताया है कि दो सितंबर की दोपहर पुत्री घर में अकेली थी। उसी दौरान गांव का युवक उसके घर आया। उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपह्रत कर ले गया। पुत्री की शादी छह सितंबर को तय थी। पूछताछ करने आरोपित युवक के घर गए तो उसके घर वाले गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए। मझौलिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन म...