फिरोजाबाद, अप्रैल 16 -- थाना नारखी क्षेत्र में मंगलवार की रात तेज गति से आ रहा एक ऑटो भूसा भरे ट्रैक्टर में टकरा गया। हादसे में आटो में सवार एक युवक की मौत हो गई। उसकी चार दिन बाद ही शादी थी। हादसे में युवक की मां सहित तीन लोग घायल हो गए। थाना नारखी के गांव आलमपुर निवासी 23 वर्षीय शुभम पुत्र धर्मवीर की शादी 20 अप्रैल को थी। उसकी बारात कन्नौज जानी थी। जहां पूजा के साथ शादी होनी थी। शादी की घर में तैयारी चल रही थीं। उसके परिजन भात मांगने के लिए थाना जसवंत नगर के गांव महलई गए हुए थे। भात मांगने के बाद मंगलवार को शुभम और उसकी मां सुमन देवी मौसी मंजू देवी और मामा संजय ऑटो में सवार होकर वापस आ रहे थे। थाना नारखी के गांव शाहपुर के समीप भूसे से भरा ट्रैक्टर खड़ा था। तेज गति से आता ऑटो ट्रैक्टर से टकरा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...