फतेहपुर, नवम्बर 23 -- मुरादीपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार देर रात शादी समारोह में शामिल होकर पैदल घर लौट रहे किसान को अज्ञात वाहन कुचल लिया। किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जीवित होने की आस पर परिजन गोपालगंज पीएचसी ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरु कर दी है। कल्याणपुर थाना के गुगौली निवासी 42 वर्षीय जय सिंह उर्फ पिंटू शनिवार रात गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये गए थे। देर रात करीब 11 बजे कार्यक्रम स्थल से पैदल हाईवे से घर की ओर लौट रहे थे। गांव के मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। जीवित होने की आश ...