बुलंदशहर, फरवरी 19 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव से शादी से एक सप्ताह पहले ही लाखों रुपये की नगदी और जेवरात लेकर युवती लापता हो गई। परिजनों को खोजबीन के दौरान गांव के ही एक युवक, उसके पिता एवं दो अन्य युवकों द्वारा युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का पता चला है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव मरगूबपुर निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी भांजी बचपन से ही उसके पास रहती है, जिसकी वर्तमान में उम्र करीब 18 वर्ष है। आगामी 25 फरवरी को उसकी शादी होनी थी। पीड़ित के अनुसार 17 फरवरी की दोपहर को उसकी भांजी घर से ब्यूटी पार्लर जाने की कहकर निकल गई। उसके काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उसे सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बावजूद उसका पता नहीं चल सका। गांव के ए...