मुरादाबाद, जून 24 -- कटघर थाना क्षेत्र निवासी युवती शादी से एक माह पहले ही नकदी-जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। भाई ने मोहल्ले के ही युवक और उसके भाई के खिलाफ बहलाफुसला कर अगवा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस तलाश में जुटी है। थाना कटघर क्षेत्र की बरबारा मझरा सिद्दीकी कॉलोनी निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 22 वर्षीय बहन का रिश्ता हो चुका है। बीती 24 अप्रैल 2025 को मंगनी करने के बाद जुलाई में शादी होनी तय थी। भाई के अनुसार 22 जून को उसकी बहन को पड़ोस में रहने वाला आजम बहलाफुसला कर भगा ले गया। पीड़ित के अनुसार उसने रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र के नगला निवासी आजम के भाई नासिर से बात की तो उसने भरोसा दिया कि वह बहन को वापस बुलाने और मदद करने को कहता रहा, लेकिन कुछ नहीं किया। रात में वह घर में ताला मार कर पत्न...