संवाददाता, नवम्बर 26 -- यूपी के फतेहपुर में कथित तौर पर एसआईआर के काम के दबाव में अपनी शादी से एक दिन पहले फांसी लगा कर जाने वाले लेखपाल के घर पर लेखपाल संघ के पदाधिकारी रात भर डटे रहे। 24 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी शव अभी तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं जा पाया है। परिजनों संग लेखपालों की मांग है कि पहले एसडीएम (आरओ) और कानून गो पर मुकदमा दर्ज हो, इसके बाद ही शव उठने दिया जाएगा। देर रात डीएम रविंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों संग मुकदमे की मांग पर डटे लेखपालों से बात की, लेकिन बात नहीं बनी। बता दें कि बिंदकी कोतवाली के खजुहा कस्बा निवासी लेखपाल सुधीर कोरी की बुधवार को शादी थी। लेकिन उसके पहले मंगलवार सुबह उन्होंने घर के अंदर फांसी लगा कर जान दे दी थी। लेखपाल के परिजनों का आरोप है कि सुधीर की ड्यूटी एसआईआर के काम में बीएलओ के स...