नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की उपतहसील जोल की बैरियां पंचायत में घटी दर्दनाक वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। 24 वर्षीय अंशिका ठाकुर की शादी 24 सितंबर को तीसरे नवरात्र के शुभ अवसर पर धूमधाम से होनी थी। लेकिन डोली उठने से ठीक एक दिन पहले उसकी अर्थी उठी। गांव की बेटी को दुल्हन बनाकर विदा करने की जगह लोगों को उसे कंधों पर उठाकर श्मशान घाट तक ले जाना पड़ा। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को गहरे सदमे और आक्रोश से भर दिया है। अंशिका की शादी भारतीय सेना में तैनात प्रवेश कुमार से तय हुई थी। दोनों पहले शादीशुदा थे, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था। इसके बावजूद उनके बीच संबंध बने रहे और उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली। परिवार के विरोध के बावजूद आखिरकार 24 सितंबर को सामाजिक रीति-रिवाजों से शादी तय हुई थी। लेकिन इसस...