नई दिल्ली, मई 18 -- दिल्ली में चार लोगों ने मिलकर एक आदमी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि शादी का प्रस्ताव खारिज करने के बाद वह लड़की और उसके परिवार वालों को परेशान करने लगा। इससे तंग आकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के द्वारका में 36 साल के एक आदमी की चार लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि उसने एक लड़की और उसके परिवार को उसके विवाह प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर परेशान करने लगा। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नंगली विहार के अवनीश सक्सेना का शव 13 मई को बाबा हरिदास नगर इलाके में डिचाऊं-बक्करवाला रोड पर एक खेत में मिला था। उसकी मोटरसाइकिल भी सड़क के पास ही लावारिस हालत में मिली थी। द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने...