बांदा, मई 11 -- बांदा। संवाददाता शादी मना करने पर मौसेरे भाई ने युवती की गर्दन पर कुल्हाड़ी वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। बिसंडा थाना पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में आरोपित को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। बिसंडा थानाक्षेत्र के ग्राम लौलीटीकामऊ में 25 वर्षीय युवती की गर्दन पर धारदार हथियार से वारकर उसे घायल कर दिया गया था। शुक्रवार सुबह खून से लथपथ उसे मकान के उत्तर दिशा स्थित कमरे में पड़ा देख बड़ी बहन चीख पड़ी। परिवार और आसपास लोग आननफानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था। थाने में मामला दर्ज किए जाने के बाद एसपी ने घटना के शीघ्र अनावरण और आरोपित की गिरफ्तारी को सीओ बबेरू सौरभ सिंह की अगुवाई में तीन टीमें लगाईं। तकनीकि साक्ष्यों का संकलन करते पुलिस ने हत्यारोपित पुनाहुर गांव निवासी हरीश...