निखिल पाठक। नई दिल्ली, अगस्त 7 -- शादी से इनकार करने पर सहकर्मी महिला डॉक्टर पर तेजाब फिंकवाने वाले डॉक्टर अशोक यादव को तीस हजारी कोर्ट ने 12 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा कि यह घटना बेहद घृणित और शर्मनाक है। आरोपी डॉक्टर होकर भी महिला की इच्छा का सम्मान नहीं कर सका। यह उसकी प्रतिशोधी और पितृसत्तात्मक सोच को दर्शाता है। कोर्ट ने कहा कि हमले में महिला की दाहिनी आंख की रोशनी चली गई। अब तक तीन सर्जरी हो चुकी हैं। इलाज जारी है, फिर भी उसने हार नहीं मानी। शादी की, करियर संभाला और आज भी मेडिकल प्रोफेशन में कार्यरत है। कोर्ट ने पीड़िता की हिम्मत की सराहना की, लेकिन कहा कि यह आरोपी की सजा कम करने का आधार नहीं हो सकता। अदालत ने दिल्ली पीड़ित मुआवजा योजना के तहत सहायता देने के निर्देश भी दिए।पहचान खत्म करने की थी साजिश कोर्ट ने आरोपी की इस दलील...