नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- दिल्ली के शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में महिला द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज एक शख्स ने उसके तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया। इसके बाद वह बच्चे के साथ सूरत भाग गया। इस बीच दिल्ली पुलिस को आरोपी की लोकेशन सूरत में मिली, तो जीआरपी की मदद से उसे धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बच्चे को सुरक्षित बचाकर उसकी मां को सौंप दिया है। आरोपी की पहचान बिहार के आरा निवासी सुधीर ठाकुर के तौर पर हुई है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि एक महिला ने 15 सितंबर को अपने बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि 14 सितंबर को उसका पड़ोसी सुधीर उसके तीन वर्षीय बेटे को इलाज के बहाने साथ लेकर कहीं चला गया है। आरोपी युवक पीड़िता की ही इमारत में किराए पर रहता था और करीब दो महीने पहले ही उसके संपर्क...