जबलपुर, अगस्त 5 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी से इनकार करने पर एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार सुबह तकरीबन 4 के करीब की बताई जा रही है। जब नाबालिग किशोरी शौच के लिए घर के बाहर निकली तभी घर के पास छिपे आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। किशोरी की चीख पुकार सुनकर उसके माता-पिता और बहन जब मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। परिवार वाले इलाज के लिए किशोरी को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई है। जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर पाटन क्षेत्र के ग्राम सकरा में 22 साल के एक लड़के ने 17 साल की...