बांदा, जून 9 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के हरदौली स्थित आसरा आवास कॉलोनी के कमरा नंबर 10 में एक मई की सुबह एक युवती का रक्तरंजित शव मिला था। युवती के हत्यारोपित को शहर कोतवाली पुलिस सोमवार को जनपद छतरपुर की जेल से रिमांड पर लाई। भूरागढ़ में पत्थरों के नीचे छिपाए आलाकत्ल तमंचे को उसकी निशानदेही पर बरामद किया। इसके बाद दोबारा छतरपुर जेल भेजा। शहर कोतवाली क्षेत्र के खाईंपार निवासी 24 वर्षीय हिना पुत्री ताहिर 28 मई को नवाब टैंक के समीप स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा के बाद जनपद छतरपुर के बारीगढ़ निवासी फुफेरा भाई आरिफ मिला। उसे बहला फुसलाकर हरदौली स्थित आसरा कॉलोनी के कमरा नंबर 10 ले आया। यहां उसपर शादी का दबाव बनाया। शादी से इनकार करने पर तमंचे से सिर पर गोली मारकर हत्या...