समस्तीपुर, जुलाई 4 -- उजियारपुर, निज संवाददाता। उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में शादी से इंकार करने पर एक किशोर को जहर खिलाकर हत्या कर देने की शिकायत उजियारपुर पुलिस से की गई है। इस संबंध में गांव के मो. सुभानी के पुत्र मो. इलियास ने उजियारपुर थाने में दिया आवेदन दिया है। इसमें बताया है की आरोपितों ने उसके पुत्र अली हुसैन(15) की शादी जबरन एक किशोरी से करवाने को लेकर 30 जून को पीट दिया था। जब पुत्र का नाबालिग होने का हवाला देते हुए शादी से मना कर दिया तब फिर से बुधवार की सुबह आरोपियों ने पकड़ कर जबरन मुंह में जहर डाल कर हत्या कर दी। इस संबंध में उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया की आवेदन की छानबीन में प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ है कि मृतक किशोर अली हुसैन आरोपियों के घर की किशोरी से प्रेम करता था। बाद में उससे शादी करने...