प्रयागराज, सितम्बर 6 -- थरवई इलाके की एक किशोरी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया। किशोरी ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। थाने में शनिवार को घंटों पंचायत के बाद भी युवक के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, बहरिया क्षेत्र के एक गांव का युवक निजी कॉलेज में पढ़ता था। युवक का आना जाना किशोरी के गांव से ही था। इसी बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। किशोरी का आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब किशोरी ने शादी का दबाव बनाया, तो युवक ने बात करना बंद कर दिया। इससे नाराज किशोरी शुक्रवार को उसके घर पहुंचकर शादी करने का दबाव बनाने लगी। युवक के परिजनों ने...