नई दिल्ली, अगस्त 22 -- असम के धेमाजी जिले की एक अदालत ने गुरुवार को 2021 में एक कॉलेज छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने शादी के प्रस्ताव को ठुकराए जाने के बाद महिला की हत्या कर दी थी। आपको बता दें कि 21 अगस्त 2021 को धेमाजी के मोरधल कॉलेज के कर्मचारी रिंटू सरमा ने धेमाजी में असम राज्य परिवहन निगम (ASTC) बस स्टैंड के पास नंदिता नामक छात्रा पर धारदार हथियार से कई बार वार किए। हमले में नंदिता गंभीर रूप से घायल हो गई और 25 अगस्त को डिब्रूगढ़ के एक निजी नर्सिंग होम में उसकी मृत्यु हो गई। इस हमले में एक अन्य छात्रा काश्मीना दत्ता और उसके पिता देबा दत्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद सरमा ने बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। यह मामला चार साल तक चला। सुनवाई ...