इटावा औरैया, जनवरी 22 -- फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में आईटीआई चौराहे के पास शादी से इंकार करने पर युवती के परिजनों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हमलावर अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित युवक की पहचान सचिन राठौर के रूप में हुई है। बताया गया कि वह बीते तीन वर्षों से युवती के संपर्क में था। युवती का आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा और अब शादी से इंकार कर रहा था। यह बात उसने अपने परिजनों को बताई। 14 जनवरी की रात युवती के परिजनों ने युवक को बातचीत के बहाने बुलाया। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा और कार सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान युवती भी घटना स्थल पर मौजूद दिखाई दी। घटना के बाद युवती ...