लखनऊ, अगस्त 6 -- शादी से इंकार करने पर शोहदे ने युवती के उपनाम से फेसबुक अकाउंट बनाया औऱ अश्लील गानों के साथ उसकी फोटो पोस्ट कर दी। युवती के विरोध करने पर उसे और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने दुबग्गा थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की तहरीर के मुताबिक वह दुबग्गा इलाके की रहने वाली है। कुछ महीने पहले आजमगढ़ पवई फूलपुर के नकटुआ नदेसर में रहने वाले विपिन कुमार अग्रहरि से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद वह चैट करने लगा। विपिन ने शादी का दबाव बनाया। इंकार पर वह धमकाने लगा। कुछ दिन पूर्व उसने उपनाम से फेसबुक आईडी बनाई। इसके बाद अश्लील गानों के साथ उसकी फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी। विरोध पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज क...