सुल्तानपुर, जुलाई 23 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि बीते छह वर्षों से उसका युवक से प्रेम-सम्बंध था। इस दौरान युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए। युवती ने बताया कि जब वह युवक से शादी की बात करने लगी तो आरोपी साफ तौर पर मुकर गया और शादी से इंकार कर दिया। इससे आहत होकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...