गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- मोदीनगर। थानाक्षेत्र एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 15 वर्षीय पुत्री को गांव निवासी युवक छह माह से परेशान कर रहा है। आरोपी किशोरी को मोबाइल और सिम देकर बात करने का दबाव बनाता है। इतना ही नहीं, शादी न करने पर किशोरी और परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। डर के कारण किशोरी घर से बाहर नहीं निकल पा रही है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रविन्द्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...