नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- सिल्क फैब्रिक का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता। सिल्क की आरामदायक, शाइनी फैब्रिक देखने में आकर्षक होने के साथ ही साथ बॉडी पर भी कंफर्टेबल महसूस होती है। पहले सिल्की साड़ियों का क्रेज था और अब सिल्क के सलवार सूट और कुर्ता सेट्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। तो क्यों न इस शादी सीजन आप भी इन्हें ट्राई करें। ये ट्रेडिंग एथनिक वियर सिंपल और एलिगेंट लुक क्रिएट करने में आपकी मदद करेगी। साथ ही इस समय इन पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध मिल जाएगा, तो बिना इंतजार किए इन्हें आज ही ऑर्डर करें। Naixa के सिल्क ब्लेंड फैब्रिक से तैयार कुर्ता, पैंट और दुपट्टा सेट का कलर कांबिनेशन कमाल का है। पीले और गुलाबी के कॉन्बिनेशन से तैयार इस कुर्ता सेट को आप हल्दी, संगीत और अन्य वेडिंग फंक्शंस में भी कैरी कर सकती हैं। यह लाइट वेट और कंफर्ट...