अमरोहा, नवम्बर 28 -- गजरौला, संवाददाता। शादियों के सीजन में शहर की सड़कों से लेकर नेशनल हाईवे के सर्विस मार्ग तक जाम का झाम लगा हुआ है। बुधवार रात सड़कों पर कई जगह जाम लगा रहा। जिसके चलते वाहन सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने अपनी कोशिशों से बमुश्किल जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया। शहर के भानपुर रेलवे फाटक मार्ग के अलावा हाईवे पर बैंक्वेट हाल बने हुए हैं। शादियों के सीजन में वाहनों की संख्या बढ़ने पर जाम की स्थिति बनी रहती है। बुधवार रात शहर के भानपुर रेलवे फाटक मार्ग पर स्थित सभी बैंक्वेट हाल में शादी के कार्यक्रम थे। जिसके चलते रात के वक्त जाम लग गया। ऐसे में वाहन सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं हाईवे के सर्विस मार्ग पर भी रात में जाम के हालात बने रहे। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। कुल मिलाकर रात ...