नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- यूपी के बाराबंकी जिले में क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर गुरुवार को छदवल गांव के निकट तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे युवक और दो साल की मासूम बेटी घायल हो गए। शादी सालगिरह मानने युवा दंपति अपनी मासूम बेटी के साथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए जा रहे थे। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के पक्खा का पुरवा मजरा सनौली निवासी राजेश कुमार वर्मा रामसनेहीघाट तहसील परिसर स्थित आपूर्ति विभाग के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं। गुरुवार को शादी सालगिरह होने की वजह से वे अपनी पत्नी रोली (24) और दो वर्षीय बेटी रीति के साथ बाइक से अंबौर स्थित मां ज्वालामुखी देवी के दर्शन को निकले थे। बाइक से पत्नी और ब...