रामगढ़, मई 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड़ा बेगा मोड़ के पास कार की चपेट में आने से स्कूटी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार को अहले सुबह लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद दोनों घायलों पर अरगड़ा स्टेशन के लिए जा रहे एक युवक की नजर पड़ी। जिसके बाद युवक ने सड़क पर गिरे अरगड़ा जीपी कैम्प निवासी स्व प्रमोद पासवान का पुत्र राहुल पासवान और माइन्स क्वार्टर निवासी बंगाली ड्राइवर के पुत्र विवेक के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन घटना स्थल पहुंच दोनों घायलों को सड़क से उठाकर ईलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले गए। जहां जांच के दौरान चिकित्सक ने राहुल पासवान को मृत घोषित कर दिया। वही विवेक को बेहतर ईलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। बाद में घटना की जानकारी मिलते ही नौजवान संघर्ष समिति के अध्यक्ष र...