बरेली, दिसम्बर 1 -- मीरगंज, संवाददाता। शादी समारोह से लौट रहे लोगों की ईको बेकाबू होकर सड़क किनारे तालाब में गिर गई। चालक ने गेट खोलकर किसी मालिक को तालाब से बाहर निकाला। क्रेन की मदद से गाड़ी को तालाब से निकाला गया। गुगई निवासी अरविंद मौर्य अपनी कार से रविवार शाम चालक डंपी के साथ शादी समारोह में शामिल होने सिंधौली गए थे। शादी समारोह से वे रात में घर लौट रहे थे। चीनी मिल से नगरिया सादात की ओर जाते समय रात के 12.00 बजे अचानक कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे तालाब में गिर गई। ईको गहरे तालाब में डूब गई। चालक डंपी ने किसी तरह गेट खोलकर अरविंद मौर्य को गाड़ी से बाहर निकाला। दोनों भीगे कपड़ों में पड़ोस में रहने वाले मोहन के घर पहुंचे। उन्होने गाड़ी के तालाब में डूबने की बात बताई। उनके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी तो वे नगरिया सादात पहुंचे। सोमवा...