सीवान, मई 19 -- सीवान। नगर थाना क्षेत्र के दरबार के समीप शनिवार की रात शादी समारोह से लौट रहे एक युवक से बदमाशों ने रुपये छीन लिया। पीड़ित युवक ओमप्रकाश बताया जाता है। लोगों ने बताया कि बदमाशों ने युवक से पहले तो रुपये छीनने का प्रयास किया लेकिन वह विरोध करने लगा। बाद में इसके साथ मारपीट कर पास रखे पंद्रह हजार रुपये छीन लिए गए। वहीं, थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि इस तरह की किसी घटना की जानकारी इन्हें नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...