रांची, मई 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। कोकर सुभाष चौक निवासी अभिषेक कुमार ने धर्मवीर के दोस्तों के अलावा अनिश और राहुल पांडेय के विरूद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि तीन अप्रैल को वह न्यू नगर बांधगाड़ी में एक शादी समारोह में गया था। वहां पर राहुल पांडेय नामक युवक से उसकी बहस हुई। इसके बाद जब वह घर लौटने लगा तभी राहुल अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे पीटा। बेल्ट समेत अन्य चीजों से मारकर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद वह थाना पहुंचा और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...