मुजफ्फरपुर, जून 5 -- पारू। जाफरपुर-देवरिया मुख्य मार्ग स्थित रतवारा पोखर के पास गुरुवार की सुबह वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें काजी महम्मदपुर निवासी राजेंद्र महतो (45) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र सरैया थाने के रेवाडीह गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से लौट रहा था। वह ताड़ी बेचकर परिवार का पालन पोषण करता था। वह दो भाइयों में छोटा था। थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...