देवरिया, नवम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। सुरौली थाना क्षेत्र के सरौरा गांव के समीप शनिवार की रात शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक सवार युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजला के रहने वाले रामाश्रय चौहान के 23 वर्षीय पुत्र गोलू चौहान बाइक से शनिवार की रात सुरौली की तरफ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए थे। रात के लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें सरौरा के समीप ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें लोगों के सहयोग से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। बता दें कि गोलू कहीं बाहर रहते थे। दीपावली में घर आए थे और एक नई बाइक खरीदी थी। उसी बाइक से ही वह ...