मिर्जापुर, फरवरी 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी गांव के पास शनिवार की सुबह बाइक से गिरकर युवक की मौत हो गई। मृत युवक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भदोही जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के इटरहा गांव निवासी 38 वर्षीय रविशंकर घर से किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था। शादी समारोह से सुबह वापस अपने घर लौट रहा था। बाइक सवार युवक जैसे ही विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी गांव के पास पहुंचा। तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चली गई। बाइक से गिरकर युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल में भर्ती कराया। यह...