सासाराम, मई 12 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के बाल्हा गांव के समीप सूर्यपुरा-भलुनीधाम पथ पर रविवार की रात्री चोरों ने शादी समारोह से लौट रहे युवक से बाइक, माबाइल आदि लूट लिए। थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी चंदन राम रविवार की रात्रि सूर्यपुरा गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। जो रात्री पहर मे ही बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच सूर्यपुरा-भलुनीधाम पथ पर बाल्हा गांव के समीप पूर्व से खड़े दो बाइकों पर सवार मुंह बांधे युवकों ने उक्त युवक को रोक कर बाइक, मोबाइल फोन व पर्स आदि छीन कर ले भागे। घटना को लेकर पीड़ित युवक द्वारा थाने मे अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को...