बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- जहांगीराबाद निवासी प्रशांत गोस्वामी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होकर कार से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान कार सवार आरोपियों ने पीड़ित की कार का पीछा करना शुरू कर दिया। लाठी डंडा और हथियारों से कार पर हमला कर तोड़फोड़ की। पीड़ित ने किसी तरह कार भगा कर अपनी जान बचाई। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...